वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन….
26 मार्च दिन शनिवार को सरस्वती शिशु मंदिर कमलानगर के विशाल प्रांगण मे विधालय के सत्र 2021-2022 का वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरुस्कार वितरण का कार्यक्रम मां सरस्वती की वन्दना से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के अतिथि श्रीभवेन्द्र (विभाग संघचालक) द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीपप्रज्वलन एवं पुष्पार्चन किया गया तत्पश्चात विधालय के प्रधानाचार्य रवीन्द्र तिवारी ने परीक्षाफल की घोषणा की। विधालय प्रबंध समीति व मुख्य अतिथि द्वारा प्रथम स्थान, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहिनों को प्रमाण पत्र के साथ पुरुस्कार भी प्रदान किये गए।
मुख्य अतिथि भवेन्द्र ने अपने उदबोधन मे भैया/बहनो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्राचीन शिक्षा पद्धति एवं आज के समय राष्ट्रीय शिक्षा नीति की आवश्यकता को बताते हुए इसकी उपयोगिता के महत्व को बताया। कार्य क्रम मे जिन बालकों को मैडल व शील्ड प्रदान किये गए। बच्चे अतिउत्साहीत दिखे, कक्षा प्लेग्रुप से के जी तक शिवांग अग्रवाल, प्रथम से द्वितीय तक अक्षत अग्रवाल व तृतीय से पंचम तक आकर्ष जैन ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किये।
इस अवसर पर विधालय प्रबधं समीति के अध्यक्ष राकेश मंगल, प्रबंधक विवेक उपाध्याय, कोशाध्यक्ष अरुण गर्ग के साथ अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे । वरुण कौशिक विशिष्ट आमंत्रित सदस्य के रुप मे उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य रवीन्द्र तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया और भैया बहनों के उज्जवल भविष्य की कामना की।