आइफ़ा ने किया होली महोत्सव का आयोजन ……
देश के अग्रणी डिज़ाइन इन्स्टिटूट इंटर्नैशनल इन्स्टिटूट ऑफ़ फ़ैशन एंड आर्ट्स आइफ़ा में होली महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्र छात्राओं ने बड़ चढ़ कर भागीदारी की, इस अवसर पर संस्थान के निदेशक सचिन सारस्वत ने सभी छात्र छात्राओं को होली की शुभकामनाएँ दीं इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। संस्थान की सीनियर फ़ैशन स्टाइलिस्ट गरिमा सारस्वत पांडेय ने सभी छात्र ओर छात्राओं को होली की शुभकामनाएँ दीं। संस्थान की सीओओ रुचि सारस्वत ने सभी छात्र छात्राओं को गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएँ दी ।
इस अवसर पर संस्थान की एचओडी फ़ैशन प्रतीक्षा सिंघल सेंटरहेड शिल्पा शर्मा , रिया तोषनीवाल, खुशी मिश्रा, दिव्या अग्रवाल, सुप्रिया शुक्ला, सोफिया खान, सान्वी वत्यानी, राधा शर्मा, सेजल जैन, ओशिन भारद्वाज, साक्षी गुप्ता, सौम्या सिंह, तान्या बंसल, वंशिका अग्रवाल, प्रज्ञा, जागृति गुप्ता, अंजलि खंडेलवाल, खुशी जैन, ज्योति पचौरी, इंटीरियर स्टूडेंट्स में कौशिकी गर्ग, रिद्धि अग्रवाल, नंदिनी कुशवाह, भारती, अभय सिंह, कीर्ति पोरवाल, ऐशी बंसल आदि उपस्थित रहे।