73वें गणतंत्र दिवस पर माँ गायत्री बैडमिंटन अकादमी में बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन…
माँ गायत्री बैडमिंटन अकादमी में 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आंतरिक बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन कराया। जिसमे एकेडमी के करीब 80 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता तीन वर्गाे में खेली गयी।
पहला वर्ग एडवांस ग्रुप, दूसरा वर्ग इंटरमीडिएट ग्रुप, तीसरा वर्ग बिगिनेर ग्रुप का था।
एडवांस ग्रुप का फाइनल अक्षत शर्मा और सुमित चाहर के मध्य खेला गया। जिसमें अक्षत ने सुमित को 22-20 से हराया।
इंटरमीडिएट ग्रुप का फाइनल अश्विन त्यागी और आदित्य सारस्वत के मध्य खेला गया। जिसमें आदित्य ने अश्विन को 21-19 से हराया।
बिगिनेर ग्रुप का फाइनल राधिका कुंतल और दिव्यांशी गोयल के मध्य खेला गया। जिसमें राधिका ने दिव्यांशी को 15-1 से हराया।
प्रतियोगिता में संतोष तिवारी और निखिल मुख्य निर्णायक रहे।
मैच में माँ गायत्री अकादमी के डॉयरेक्टर बृज बल्लभ सारस्वत , स्मिता तिवारी, अजय सारस्वत आदि उपस्तिथ रहे।